रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh film 83 will release in december 2021 in theatres
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (17:30 IST)

रणवीर सिंह की 83 इस महीने थिएटर में हो सकती है रिलीज

Ranveer Singh
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म बीते साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज अब तक अटकी हुई है। हाल ही में खबर आई कि मेकर्स फिल्म 83 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला ले रहे हैं। 

 
कई बार ऐसा भी कहा गया है कि, फिल्म मेकर्स हालात के आगे मजबूर होकर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला ले सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इस फिल्म को शानदार ऑफर दे रहे है। जिससे मेकर्स को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होने वाला है।
 
अब ताजा खबरों की माने तो मेकर्स ने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया है। इस फिल्म को मेकर्स थिएटर में ही रिलीज करेंगे। ये फिल्म साल 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है। इस ऐतिहासिक जीत को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने के लिए मेकर्स काफी उत्साहित हैं और वो इस फिल्म को स्क्रीन पर ही रिलीज करेंगे। 
 
बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म में दिसंबर 2021 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर महीने तक कोरोना वायरस के मामले पूरी तरह से काबू में आ जाएंगे ऐसे में दोबारा से थियेटर्स गुलजार हो सकेंगे।
 
फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं। ये रणवीर सिंह की पहली पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जिसको मेकर्स ने पांच भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
I Love You :फनी रोमांटिक चुटकुला