मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rubina Dilaik announce her pregnancy with an adorable post
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (12:29 IST)

रुबीना दिलैक ने दी खुशखबरी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस की प्रेग्नेंसी

रुबीना दिलैक ने दी खुशखबरी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस की प्रेग्नेंसी | Rubina Dilaik announce her pregnancy with an adorable post
Rubina Dilaik Pregnancy Announcement: बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते काफी समय से खबर आ रही थी कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला माता-पिता बनने वाले हैं। अब फाइनली एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है।
 
रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। तस्वीरों में रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ क्रूज पर नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ऑल ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 
 
तस्वीरों में रुबीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। साथ ही उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ रुबीना ने कैप्शन में लिखा, जब डेट करना शुरू किया तो वादा किया था कि दुनिया साथ में एक्सप्लोर करेंगे, फिर शादी हुई और अब हम एक परिवार के तौर पर ऐसा करेंगे। जल्द ही एक छोटे ट्रैवलर का स्वागत करने जा रहे हैं।
 
रुबीना दिलैक फिलहाल कैलिफॉर्निया में अभिनव शुक्ला के साथ वेकेशन मना रही हैं। वह बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलक फैंस के साथ शेयर कर रही थीं। इसमें वह ध्यान रख रही थीं कि उनका बेबी बंप फोटो और वीडिटो में नजर नहीं आए। 
 
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी रचाई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी। हालांकि 'बिग बॉस 14' में दोनों फिर करीब आ गए थे। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वे तलाक भी लेना चाहते थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पर्दे पर फिर साथ दिखेगी शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी, 'जब वी मेट' के सीक्वल में आएंगे नजर!