गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. comedian bharti singh fell from bed got back injury
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (10:50 IST)

बेड से गिरकर घायल हुईं भारती सिंह, जाना पड़ा अस्पताल

Bharti Singh injured
Bharti Singh injured: कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह रोजाना वीडियो ब्लॉग बनाकर मजेदार चीजें और किस्से शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही भारती सिंह के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
 
भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो घर में अपने बेड से नीचे गिर गईं। भारती सिंह के यह हादसा तब हुआ जब वो अपने बेड पर बैठकर सिर की मसाज करवाते हुए फोन चला रही थीं। इस वजह से भारती की कमर में चोट लग गईं। 
 
भारती सिंह ने बताया कि फोन देखते-देखते वह यह भूल गईं कि कहां बैठी हैं। उन्होंने पीछे की तरफ हाथ रखना चाहा, लेकिन वहां कुछ नहीं था, और वह सीधे नीचे गिर पड़ीं। वीडिटो में वह कह रही हैं, मेरी कमर में बहुत दर्द है। मैं कल बेड से गिर गई। मेरे हाथ में फोन था, और ध्यान भटक गया।
 
उन्होंने कहा, मसाज वाली उन्हें सिर में तेल लगा रही थी। तभी वह अचानक पीछे झुक गईं और बेड से नीचे जमीन पर गिर पड़ीं। उस वक्त बहुत हंसी आई, और फनी लग रहा था। मसाज वाली ने भी किसी तरह हंसी कंट्रोल की थी। लेकिन अब भारती की हालत खराब है।
 
भारती कहती हैं, मैं इतनी जोर से गिरी..और एक मोटी लड़की जब गिरे तो उसकी खुद की हंसी निकल जाती है। मैं बहुत बदतमीज हूं इस मामले में। मैं गिरती हूं, और कोई गिरता है तो मैं उठाती तो हूं, पर हंसते-हंसते उठाती हूं। 
 
हालांकि एक्स-रे रिपोर्ट से पता चला कि भारती को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह ठीक है। डॉक्टर ने उन्हें फुल बेड रेस्ट लेने की सलाह दी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पूनम पांडे के घर लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा एक्ट्रेस का डॉग