शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood Balances Comfort And Style In The Gym Like A Pro
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (13:04 IST)

सोनू सूद के जिम लुक में कम्फर्ट और स्टाइल का शानदार संतुलन

सोनू सूद के जिम लुक में कम्फर्ट और स्टाइल का शानदार संतुलन | Sonu Sood Balances Comfort And Style In The Gym Like A Pro
Sonu Sood Gym Look: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की मदद करके फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। कोरोना काल से शुरू हुआ सोनू सूद की मदद करने का‍ सिलसिला अभी भी जारी है। लेकिन इतने बिजी शेड्यूल होने के बाद भी सोनू जिम में वर्कआउट के लिए समय निकाल ही लेते हैं।
 
50 साल की उम्र में भी सोनू सूद बेहद फिट है। वह अक्सर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर करते हैं। सोनू सूद  अपने अभिनय कौशल और मानवीय प्रयासों के साथ साथ जिम लुक से भी अपनी स्टाइलिश अटायर से दिल जीता है। 
 
सोनू सूद का वर्कआउट वॉर्डरोब कम्फर्ट और स्टाइल दोनों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सोनू सूद के वर्कआउट वार्डरॉब के चयन में कम्फर्ट को लगातार प्राथमिकता दी गई है। सोनू के जिम फैशन लुक में एक्सेसरीज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 
एक्टर फिलहाल फिल्म 'फतेह' के अंतिम चरण में हैं, जो हॉलीवुड स्टंटमैन द्वारा हाई-ऑक्टेन स्टंट पेश करने वाली एक हाई-ऑक्टेन प्रोजेक्ट है। जहा ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शंस ने साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने के और करीब पहुंची 'गदर 2', पांचवें हफ्ते किया इतना कलेक्शन