शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. riddhima on ranbir alia relationship i m happy if my brother is happy
Written By

रणबीर-आलिया के रिश्ते पर बहन रिद्धिमा कपूर बोली- यदि मेरा भाई खुश तो मैं खुश

रणबीर-आलिया के रिश्ते पर बहन रिद्धिमा कपूर बोली- यदि मेरा भाई खुश तो मैं खुश - riddhima on ranbir alia relationship i m happy if my brother is happy
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कुछ समय से अपने रिलेश‍नशिप की खबरों के लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में आलिया रणबीर के पापा ऋषि कपूर का हालचाल जानने न्यूयॉर्क भी गई थी। एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपने और आलिया के रिश्ते पर खुलकर बात की थी।
 
अब रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपने भाई और आलिया के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। रिद्धिमा से जब एक इंटरव्यू में आलिया-रणबीर के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि होती ही है कयासबाजी, उन्हीं से पूछिए. मैं क्या कह सकती हूं? मैं खुश हूं यदि मेरा भाई खुश है, और मैं बहुत खुशनसीब बहन हूं। 
 
रिद्धिमा के इस जवाब से जाहिर तौर पर रणबीर और आलिया के रिश्ते को दोनों परिवार की हरी झंडी हैं। दोनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल दोनों इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और वक्त मिलने पर साथ में इंजॉय कर रहे हैं।
 
आलिया रणबीर को बहुत पहले से पसंद करती थीं और रणबीर भी इशारों-इशारों में अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कि दोनों की अगले साल शादी हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
दीपिका ने खरीदा शादी के लिए मंगलसूत्र, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान