गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. koffee with karan 6 deepika padukone and alia bhatt entered in men washroom
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (17:17 IST)

मेन्स टॉयलेट रूम में साथ गई थीं दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट

मेन्स टॉयलेट रूम में साथ गई थीं दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट - koffee with karan 6 deepika padukone and alia bhatt entered in men washroom
करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण 6 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट गेस्ट बनीं। इस दौरान दोनों ने अपने  जीवन से जुड़े कई खुलासे किए। 
 
शो के रैपिड फायर राउंड में जब करण ने आलिया से उनके एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसे दखना चाहती हो पूछा तो आलिया ने कियारा आडवाणी का नाम लिया। 
 
वहीं जब इसी राउंड में उनसे पूछा गया कि जैकलीन फर्नांडिस के साथ किसे देखना पसंद करेंगी तो उनका जवाब सिद्धार्थ मल्होत्रा था। आलिया ने कहा कि अगर सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी नहीं बन पाती है तो वे जैकलीन को सिद्धार्थ के साथ देखना पसंद करेंगी।
 
दीपिका-आलिया ने यह भी खुलासा किया कि वह दोनों बर्लिन में एक-साथ मेन्स टॉयलेट रूम में भी जा चुकी हैं। एक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों को वाशरूम जाना था, जैसे ही दोनों वाशरूम की ओर गईं वहां लेडीज की लंबी लाइन थी, ऐसे में दोनों मेन्स वाशरूम की ओर दौड़ी, दोनों ने ही बाहर खड़े 5-6 आदमियों को हटाया और अंदर चली गईं। आलिया-दीपिका की बात सुनकर करण एकदम भौचक्के रह गए। 
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है मलाइका अरोरा की पसंदीदा बेड पोज़ीशन