बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Ranbir Kapoor, Kiss, Evelyn Sharma, Ye Jawani Hai Deewani
Written By

रणबीर कपूर इस हीरोइन को किस करते समय हो गए थे बेकाबू

रणबीर कपूर
चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर बेहद रोमांटिक हैं। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ उनका खूब रोमांस चला था। तो ऐसे ही दिलफेंक हीरो का जब फिल्म ये जवानी है दीवानी में एक किसिंग सीन फिल्माया गया तो वे बेकाबू हो गए थे और ये हीरोइन दीपिका पादुकोण नहीं थी। 

इस हीरोइन का नाम था एवलिन शर्मा। एवलिन को रणबीर कपूर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किस करते रहे और उन्हें थोड़ी देर बाद समझ आया कि कट बोला जा चुका है। 

वैसे रणबीर से जुड़े लोगों का कहना था कि वे सीन में इतना डूब गए थे कि कट की आवाज ही नहीं सुन पाए और यह गड़बड़ी हो गई। 

जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस एविलन शर्मा ने बॉलीवुड में 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से शुरुआत की थी। यारिया, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल जैसी कुछ फिल्मों में वे दिखाई दीं, लेकिन अभी तक उनकी ठोस पहचान नहीं बन पाई। 
ये भी पढ़ें
जब अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर को मारा था जोरदार थप्पड़