शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 35 new varieties of crops dedicated to the country
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (12:37 IST)

अब खारे और कम पानी में भी उगेंगी फसलें, PM मोदी ने 35 नई किस्में देश को समर्पित कीं

अब खारे और कम पानी में भी उगेंगी फसलें, PM मोदी ने 35 नई किस्में देश को समर्पित कीं - 35 new varieties of crops dedicated to the country
नई दिल्ली। एक तरफ देश का किसान केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है, इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से संवाद किया और सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीएआर द्वारा विकसित फसलों की 35 नई किस्में देश को समर्पित कीं। इनमें कई फसलें ऐसी हैं जो खारे पानी उगाई जा सकेंगी, जबकि कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें ऐसे इलाकों में उगाया जा सकेगा, जहां पानी की कमी है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने बीज से लेकर बाजार तक में किसानों की बेहतरी के लिए काम किया है। किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश भी की जा रही है। फसलों की खरीद के लिए केन्द्र भी बढ़ाए गए हैं। 
 
मोदी ने कहा कि फसलों की नई किस्मों में पौष्टिक तत्व ज्यादा हैं। उन्होंने बैंकों से भी अपील की है कि वे किसानों की मदद के लिए आगे आएं।
 
उन्होंने कहा कि नीम कोटिंग से किसानों को फायदा हुआ है। 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को क्रेडिट कार्ड यूरिया की नीम कोटिंग से किसानों को फायदा हुआ है। किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर कही यह खास बात...