सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt posted a picture with soni razdan on her birthday
Written By

मां सोनी राजदान के जन्मदिन पर ऐसा पिक्चर पोस्ट कर दिया आलिया भट्ट ने

मां सोनी राजदान के जन्मदिन पर ऐसा पिक्चर पोस्ट कर दिया आलिया भट्ट ने - alia bhatt posted a picture with soni razdan on her birthday
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान का 25 अक्टोबर को जन्मदिन है। सोनी राजदान ने हालांकि फिल्मों में काम करना कम कर दिया है लेकिन वे हाल ही में अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'राज़ी' में नज़र आई थीं। 
 
ऑन-स्क्रीन मां-बेटी की जोड़ी कमाल की थी। वहीं ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की बांडिंग कम नहीं है। बॉलीवुड की बेस्ट मां-बेटी जोड़ी में एक नाम सोनी राजदान और आलिया भट्ट का भी आता है। 
 
आलिया पूरा तरह अपनी मां जैसी भी दिखती हैं। मां के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है। खास बात यह है कि आलिया ने अपनी मां का एक पुराना पिक्चर शेयर किया है जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और पापा की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर पोस्ट की। 
 
आलिया ने इस प्यारे पिक्चर पर कैप्शन दिया कि हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी खूबसूरत मां.. हर तरह से सुंदरता का एक शानदार उदाहरण होने के लिए धन्यवाद.. मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकती कि मैं आपके जैसी मां, दोस्त, पार्टनर जो साथ में डाइट करने की कोशिश करता हो, को पाकर कितनी खुशनसीब हूं.. आई लव यू। 
 
 
इसमें सोनी राजदान वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके पति फिल्ममेकर महेश भट्ट भी फोटो में किसी से कुछ कहते नज़र आ रहे हैं और सोनी बहुत ही मासूमियत से खड़ी हुई हैं। सोनी राजदान का आज 62वां जन्मदिन है। सोनी राजदान को जन्मदिन की बहुत बधाई। 
ये भी पढ़ें
शकीला की बायोपिक के लिए रिचा सीख रहीं बैली डांस