शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. richa chaddha learning belly dance for shakeela biopic
Written By

शकीला की बायोपिक के लिए रिचा सीख रहीं बैली डांस

शकीला की बायोपिक के लिए रिचा सीख रहीं बैली डांस - richa chaddha learning belly dance for shakeela biopic
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा फिल्मों में अपने रोल को लेकर कोई समझौता नहीं करतीं। चाहे वे भोली पंजाबन जैसा रोल निभाए या गैंग्स ऑफ वासेपुर में मां का। उनका एक्टिंग और किरदार को निभाने का तरीका बेहद ही अलग है। वे जल्द ही एक और फिल्म में आने वाली हैं जो कि शकीला की बायोपिक होगी। इसके लिए इस बार रिचा फैंस को एक नया रूप दिखाने जा रही हैं। 
 
शकीला की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म इंद्रजीत निर्देशित कर रहे हैं। शकीला साउथ की एडल्ट स्टार हैं जिन पर बायोपिक बन रही है और इसमें शकीला का किरदार खुद रिचा निभा रही हैं। कुछ समय पहले रिचा का इस फिल्म से पहला लुक भी जारी हुआ था जिसमें वे व्हाइट और गोल्डन साड़ी में नज़र आ रही हैं। इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। 
 
खबर है कि रिचा अब शकीला के किरदार के लिए बैली डांसिंग भी सीख रही हैं। दरअसल फिल्म के लिए एक स्पेशल डांस भी होने वाला है। इसी के लिए रिचा बैली डांसिंग सीख रही हैं। 
 
बॉलीवुड में बहुत ही कम एक्ट्रेसेस हैं जो बैली डांसिंग जानती हैं और बड़े परदे पर दर्शा पाती हैं। रिचा अब उन्हीं एक्ट्रेसेस में शामिल होने जा रही हैं। वे लगातार 3 हफ्तों से बैली डांस ट्रेनर शैना से सीख रही हैं और अभी भी उनकी ट्रेनिंग बाकी है। 
 
इस बारे में रिचा का कहना है कि जिस गाने के लिए मैं बैली डांस सीख रही हूं वह फिल्म के लिए प्रमोशनल गाना होगा। मुझे हमेशा से ही नए डांस फॉर्म्स सीखने में मज़ा आता था और बैली डांस ना सिर्फ आकर्षक और सुंदर है बल्कि सीखने के मुश्किल भी है। शैना से सीखना मेरे लिए गर्व की बात है। अब देखते हैं रिचा अपनी बैली डांसिंग से फैंस को कितना नचा पाएंगी। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका और निक शादी के बाद 48 करोड़ रुपए के घर में रहेंगे, जानिए घर की खासियत