शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rhea Chakraborty Brother Showik is dating a Model; know more about 24-Year-Old Accused in Sushant Singh Rajput Death Case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (16:56 IST)

मॉडल संग डेटिंग से लेकर सुशांत की दो कंपनियों के डायरेक्टर बनने तक, जानें रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के बारे में सबकुछ

मॉडल संग डेटिंग से लेकर सुशांत की दो कंपनियों के डायरेक्टर बनने तक, जानें रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के बारे में सबकुछ - Rhea Chakraborty Brother Showik is dating a Model; know more about 24-Year-Old Accused in Sushant Singh Rajput Death Case
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके पूरे परिवार पर शिंकजा कसता नजर आ रहा है। सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन पर करोड़ों रुपए हड़पने का भी आरोप है। इसके बाद ईडी ने केस दर्ज करते हुए रिया और उनके भाई से पूछताछ भी की। वैसे तो आप सभी रिया के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शौविक चक्रवर्ती कौन हैं? क्या करते हैं? हम आपको बताते हैं रिया के भाई शौविक के बारे में...

24 वर्षीय शौविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती के भाई और चक्रवर्ती फैमिली के सबसे छोटे सदस्य हैं। शौविक ने अपनी बहन के साथ अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु में आर्मी पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद इनका परिवार मुंबई आकर बस गया।



माहिम के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई करने के बाद शौविक चक्रवर्ती फाइनेंस में अपना करियर बनाना चाहते थे। शौविक पढ़ाई के लिए कनाडा में जाना चाहते थे, लेकिन जा नहीं सके।

शौविक चक्रवर्ती एक मॉडल को डेट कर रहे हैं, जिनका नाम जमीला कलकत्तावाला है। रिया, सुशांत, शौविक और जमीला अक्सर वीकेंड पर साथ में पार्टी किया करते थे।

शौविक चक्रवर्ती कथित तौर पर सुशांत की दो कपनियों Vividrage RhealityX Pvt Ltd और Front India Foundation for World में पार्टनर हैं।



Vividrage RhealityX Pvt की स्थापना पिछले साल सितंबर में ही हुई है। 10 से भी कम कर्मचारियों की यह कंपनी वेबसाइट मेंटेनेंस और मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन का काम करती है।

Front India Foundation की शुरुआत इस साल जनवरी में हुई थी। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका मकसद गरीबी, कुपोषण और भूखे लोगों के लिए काम करना है।
ये भी पढ़ें
'सड़क 2' का ट्रेलर देख नाराज हुईं कंगना रनौट, कही यह बात