• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rasika dugal will be seen in sports drama series spike
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (18:09 IST)

अब खेल के मैदान में उतरेंगी रसिका दुग्गल, 'स्पाइक' सीरीज में आएंगी नजर

अब खेल के मैदान में उतरेंगी रसिका दुग्गल, 'स्पाइक' सीरीज में आएंगी नजर - rasika dugal will be seen in sports drama series spike
अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री रसिका दुग्गल बहुत ही जल्द एक और धमाकेदार प्रोजेक्ट से दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार है। रसिका 'मिर्जापुर' सीरीज से लोगों के दिलों घर कर चुकी है। अब निष्ठा शैलाजन और धवल शाह की सीरीज 'स्पाइक' में रसिका दिखाई देंगी।

 
रसिका दुग्गल पहली बार स्पोर्ट्स से जुड़े किसी सीरीज में अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगी। अब तक दर्शकों ने रसिका को कई रूप में अभिनय करते हुए देखा है मगर अब वो खेल के मैदान में वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। अपने आप को पूरी तरह से किरदार में ढालने के लिए इन्होने मुंबई में 3 महीने वॉलीबॉल को सीखा हैं।
 
रसिका एक मंजी हुई कलाकार हैं। इन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा करने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में पहला शूटिंग शेड्यूल भी पूरा कर लिया हैं। अपने करियर के दौरान वह कई तरह की भूमिका निभा चुकी है और हर प्लेटफार्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। रसिका इस स्पोर्ट्स ड्रामा 'स्पाइक' सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही है और इस तरह के जॉनर में वो पहली बार दिखाई देंगी।
 
अपने इस नए जॉनर को लेकर उत्साहित रसिका का कहना है कि मुझे स्पोर्ट्स ड्रामा देखना बहुत पसंद है। यह एक ऐसा जॉनर है जो सूत्रित के बावजूद भी मुझे काफी उत्साहित करता हैं। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे यह रोल ऑफर किया गया। जहां मुझे कुछ नया सीखने को मिलता है मैं स्वाभाविक रूप से उन सभी भूमिकाओं के लिए तैयार रहती हूं।
 
रसिका ने कहा, वॉलीबॉल एक कठिन खेल है और इसके लिए प्रशिक्षण और खेल सीखने की कोशिश करना मेरे लिए बेतहाशा रोमांचक रहा। शो में मेरा किरदार मेरे अब तक के निभाए हुए सभी किरदारों से बिलकुल अलग हैं।
 
सीरीज 'स्पाइक' के अगले शेड्यूल के लिए जनवरी 2022 में रसिका हिमाचल प्रदेश जाएंगी। उनकी आने वाले प्रोजेक्ट 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' और 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' हैं।
 
ये भी पढ़ें
काजोल ने किराए पर दिया अपना घर, हर महीने मिलेगा इतना किराया