रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt film gangubai kathiawadi world premiere at 72nd berlin international film festival
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (17:04 IST)

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का वर्ल्ड प्रीमियर

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का वर्ल्ड प्रीमियर - alia bhatt film gangubai kathiawadi world premiere at 72nd berlin international film festival
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना की वजह से कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद आखिरकार यह फिल्म 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

 
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।
 
संजय लीला भंसाली ने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को पूरा करने के लिए हमारी टीम ने भरपूर कोशिश की है। प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का जाना गर्व की बात है।
 
फिल्म का सह-निर्माण पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गाडा ने किया है। उन्होंने कहा, आलिया ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है और इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए अजय देवगन का शुक्रिया। हमें मिस्टर भंसाली के क्राफ्ट में पूरा यकीन था। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का जाना आनंददायक है। इससे दुनियाभर के दर्शकों तक गंगूबाई काठियावाड़ी पहुंच सकेगी।
 
गौरतलब है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय से प्रेरित है। फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है, जो पहले एक सेक्स वर्कर थीं और बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन बन गईं। फिल्म में आलिया गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
फ्रेंच फिल्म अकादमी हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट को करेगी सम्मानित