रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 abhijeet bichukale threatens to eat poison
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (16:53 IST)

Bigg Boss 15 : देवोलीना भट्टाचार्जी से लड़ाई के बाद अभिजीत बिचुकले हुए परेशान, खाना चाहते हैं जहर

Bigg Boss 15 : देवोलीना भट्टाचार्जी से लड़ाई के बाद अभिजीत बिचुकले हुए परेशान, खाना चाहते हैं जहर - bigg boss 15 abhijeet bichukale threatens to eat poison
बिग बॉस 15 के घर में अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच काफी नोकझोक देखने को मिल रही हैं। देवोलीना ने अभिजीत पर किस के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

 
इस हादसे के बाद से अभिजीत काफी डिस्टर्ब है। अब हाल ही में अभिजीत, निशांत भट्ट के पास जाते हैं और पूछते हैं कि वॉशरूम में कोई हेयर कलर है क्या, वह उसे लेना चाहते हैं। अभिजीत कहते हैं कि जो कुछ भी घर में हुआ उससे वह काफी परेशान हैं।
 
निशांत, अभिजीत की बात सुनकर शॉक्ड हो जाते हैं और उन्हें फिर ऐसा ना कहने के लिए कहते हैं। अभिजीत फिर निशांत से कहते हैं कि वह इस बारे में किसी को ना बताएं, लेकिन निशांत जिन्हें अभिजीत की चिंता हो जाती है वह घरवालों को सब बता देते हैं। इसके बाद घरवाले, अभिजीत को समझाने आते हैं।
 
प्रतीक सहजपाल भी अभिजीत को समझाते हैं ‍कि वह कभी भी इस तरह के गलत काम में भाग लेने पर विचार न करें। वह कहते हैं कि 'बिग बॉस' आपको घर छोड़ने के लिए कह सकते हैं। प्रतीक अफसाना खान की घटना का उदाहरण भी देते है और बताते हैं कि कैसे उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था।
 
वहीं देवोलीना कहती हैं कि उन्हें अभिजीत पर बिल्कुल भरोसा नहीं है और उनके ऐसा करने से वह उनसे बात नहीं करेंगी और ना ही वापस उनके साथ दोस्ती रखेंगी। अभिजीत कहते हैं कि वह कई बार देवोलीना से माफी मांग चुके हैं, लेकिन वह उनकी माफी एक्सेप्ट ही नहीं कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का वर्ल्ड प्रीमियर