मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashami desai dance in short dress video goes viral on social media
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (17:55 IST)

शॉर्ट स्कर्ट पहने सड़क पर डांस करती नजर आईं Rashami Desai, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

शॉर्ट स्कर्ट पहने सड़क पर डांस करती नजर आईं Rashami Desai, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट - rashami desai dance in short dress video goes viral on social media
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रश्‍मि ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्कर्ट में डांस करती दिख रही है।

 
रश्मि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस लगातार इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रश्मि देसाई का बोल्ड अवतार में ये वीडियो फैस को काफी पसंद आ रहा है।
 
वीडियो में रश्मि कार्डी बी के गाने 'अप' पर डांस करती दिख रही है। फैंस तो रश्मि के इस अंदाज को जमकर पसंद कर रहे हैं लेकिन रश्मि के आलोचकों को उनपर तीखे हमले करने का एक और बहाना भी मिल गया है। कुछ लोगों को इस वीडियो में रश्मि के आउटफिट को लेकर दिक्कत दिखाई दी।
 
कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए रश्मि देसाई के कपड़ों और उनके अंदाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में रश्मि शॉर्ट स्कर्ट और ऑफ शोल्डर टॉप में बीच सड़क डांस करती दिख रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, कोरोना है घर पर रहो। वहीं एक ने लिखा है स्कर्ट ऊपर जाने का टेंशन नहीं है। 
 
दूसरे यूजर ने लिखा है, अरे अरे दीदी क्या हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा, कहां जाने की कोशिश कर रही हो रश्मि जी। शरम हया सब बेच खाई। ग्लैमर का मतलब ये नहीं कि कुछ भी पहन लो। मेरी फेवरिट थी बट अब नहीं।
 
ये भी पढ़ें
मदर्स डे स्पेशल: सेलेब्स ने अपनी माँ के साथ बिताई बचपन की यादों को किया साझा