• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rani chatterjee takes a short break for few days from social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (19:04 IST)

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, पोस्ट शेयर कर लिखा- नई एनर्जी के साथ वापस लौटूंगी

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, पोस्ट शेयर कर लिखा- नई एनर्जी के साथ वापस लौटूंगी - rani chatterjee takes a short break for few days from social media
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब रानी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। रानी चटर्जी के फैसले पर उनके फैंस हैरान हैं। आखिर उन्होंने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा क्यों कहा?
 
 
हाल ही में रानी चटर्जी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वो सोशल मीडिया से थोड़े दिन के लिए ब्रेक ले रही हैं। रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शायद यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है। मैं कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर से ब्रेक ले रही है। मैं जल्द ही नई एनर्जी के साथ वापस लौटूंगी।' 
 
रानी चटर्जी के इस फैसले पर कई फैंस दुखी दिखे तो कई तो उन्हें बेस्ट विशेज दिया।  सोशल मीडिया छोड़ने वाली पोस्ट के पहले रानी चटर्जी ने एक खास पोस्ट किया था। उस पोस्ट में रानी चटर्जी ने 20 दिनों में 5 किलो वजन कम करने की जानकारी दी थी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, रानी चटर्जी जल्द ही अपकमिंग एक्शन-ड्रामा 'लेडी सिंघम' में नजर आएंगी। इस फिल्म में रानी चटर्जी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में मुख्य खलनायक के रूप में बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
इनका नाम भूल गया था : मस्त चुटकुला