रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya narayan imitates himesh reshammiyas Iconic dance steps on the sets of indian idol season
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (17:46 IST)

इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य नारायण ने किए हिमेश रेशमिया के आइकॉनिक डांस स्टेप्स

इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य नारायण ने किए हिमेश रेशमिया के आइकॉनिक डांस स्टेप्स - aditya narayan imitates himesh reshammiyas Iconic dance steps on the sets of indian idol season
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मशहूर शो इंडियन आइडल में इस वीकेंड दर्शकों को एक से बढ़कर एक सिंगिंग परफॉर्मेंस के साथ-साथ ढेर सारी मस्ती और हंसी मजाक भी देखने को मिलेगी। 
 
इस शो में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और इसके बाद बप्पी लहरी मेहमान बनकर आएंगे। इनके अलावा आदित्य नारायण भी मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ मंच पर नजर आएंगे, जहां वो हिमेश के आइकॉनिक डांस स्टेप्स करते दिखाई देंगे। 
 

कुल मिलाकर, यह मस्ती, मनोरंजन और ढेर सारी हंसी-मजाक से भरा एक शानदार एपिसोड होगा। इस हफ्ते शो में उदित नारायण और उनकी पत्नी बतौर गेस्ट पहुंचे थे। और इस शो को उन्हीं के बेटे आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। जिनकी बीते महीने ही 1 दिसंबर को श्वेता अग्रवाल के साथ शादी हुई है।
 
शादी के बाद हनीमून मनाकर सेट पर लौटे आदित्य ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं। वहीं शो के होस्ट ही नहीं बल्कि जज नेहा कक्कड़ ने भी 2020 अक्टूबर में ही रोहनप्रीत के साथ शादी की है। इनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थी।
 
ये भी पढ़ें
एआर रहमान ने अपने आइकॉनिक गाने 'धक्का लगा बुक्का' को 'तांडव' के लिए फिर से किया रिकॉर्ड