सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor wants to direct a film
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (17:32 IST)

फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं रणबीर कपूर, पत्नी आलिया भट्ट करेंगी प्रोड्यूस!

ranbir kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शमशेरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे। वह बाप-बेटे दोनों का ही किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखेंगे। 
 

फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने एक फ्लिम निर्देशित करने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह एक फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं, और इस फिल्म को आलिया भट्ट प्रोड्यूस कर सकती हैं।
 
रणबीर कपूर ने कहा, मैंने अनुराग बसु के साथ मिलकर जग्गा जासूस को प्रोड्यूस किया था, मेरे पास कोई एक्सपीरियंस नहीं था। मैंने उस फिल्म को एक अभिनेता के तौर पर प्रोड्यूस किया था। इसलिए अभी तक मैंने निर्माता के तौर पर काम नहीं किया है, लेकिन हां मैं हमेशा से एक फिल्म निर्देशित करना चाहता हूं।
 
रणबीर ने कहा, मैंने इस लॉकडाउन में एक स्टोरी भी लिखी है। कहानी मुझे काफी पसंद आई, लेकिन मुझे लिखना नहीं आता। इसलिए मैं अपनी स्टोरी को लोगों के साथ शेयर करुंगा और उनके साथ एक फिल्म बनाउंगा। प्रोडक्शन से ज्यादा मैं निर्देशन करना चाहता हूं। मेरी पत्नी आलिया एक बहुत अच्छी प्रोड्यूसर है, तो हो सकता है कि वो मेरी फिल्म प्रोड्यूस करे।
 
ये भी पढ़ें
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' की अवधारणा को किया उजागर, अलग-अलग अस्त्रों से कराया परिचय