गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone on film cocktail completing 10 years
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (17:00 IST)

'कॉकटेल' की रिलीज को 10 साल पूरे, दीपिका पादुकोण बोलीं- 'वेरोनिका' खास किरदारों में से एक

'कॉकटेल' की रिलीज को 10 साल पूरे, दीपिका पादुकोण बोलीं- 'वेरोनिका' खास किरदारों में से एक | deepika padukone on film cocktail completing 10 years
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई यादगार किरदार निभाए हैं। इन्हीं में से एक 'कॉकटेल' में निभाया 'वेरोनिका' का किरदार है। फिल्म 'कॉकटेल' की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। कॉकटेल और उनके किरदार वेरोनिका की सफलता अब तक अभूतपूर्व और अछूती रही है। 
 
वेरोनिका ने न केवल सभी के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल की, बल्कि दीपिका को दमदार एक्टर की रूप में भी खड़ा किया है। दीपिका के इस किरदार से देश भर के युवाओं ने रेजोनेट किया। यही नहीं दीपिका की इस परफॉर्मेंस को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंसेज में से एक माना जाता हैं। 
 
इसके बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, मैंने हमेशा माना है कि जब आप अपने हर किरदार में खुद का एक छोटा सा हिस्सा रखते हैं, तो आप उस किरदार का एक हिस्सा हमेशा के लिए अपने साथ रखते हैं। और इसलिए, वेरोनिका हमेशा मेरे द्वारा पर्दे पर निभाए गए सबसे खास किरदारों में से एक होगी, जिसने मेरे लिए पेशेवर रूप से बहुत कुछ बदल दिया और मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया। वेरोनिका का किरदार सफल रहा और यह लाखों लोगों के साथ गूंज उठा। उस किरदार में कुछ ऐसा था जिससे दर्शकों को सहानुभूति थी।
 
वैसे कॉकटेल के गाने 'जुगनी', 'दारू देसी', 'तुम्ही हो बंधु' आज 2022 में भी एक पार्टी एंथम हैं। इस फिल्म के गानें 2012 में रिलीज होने के बाद से ही फैंस और लिस्नर्स के फेवरेट बनें हुए है।
 
ये भी पढ़ें
प्रकृति का सौंदर्य दिखाएगी हैरिटेज ट्रैन