गुड लक जेरी : अपने किरदार में ढलने के लिए जाह्नवी कपूर ने सीखी बिहारी बोली
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में जाह्नवी बिहार की एक लड़की के रूप में नजर आएंगी। अपने किरदार में ढलने के लिए जाह्नवी ने बिहारी बोली भी सीखी है। फिल्म में वह बिहारी एक्सेंट में बात करती और गालियां देती दिखेंगी।
जाह्नवी कपूर ने कहा, मैंने बिहारी बोली सीखने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण लिया। हमारे पास गणेश सर और मिस्टर विनोद नाम के कुछ कोच थे। हमने एक कार्यशाला में भाग लिया। पूरी प्रक्रिया में बहुत मजा आया। वह मुझसे ट्रेनिंग के दौरान बिहारी गालियां भी कहलवाते थे।
सिद्धार्थ सेन निर्देशित गुड लक जेरी थ्रिलर फिल्म है। आनंद एल राय इसके सह-निर्माता हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का रीमेक है। यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।