• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor gets emotional wishes dad rishi kapoor was alive to watch shamshera
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2022 (17:33 IST)

ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए रणबीर कपूर, बोले- शमशेरा लुक में देखकर बहुत खुश होते...

ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए रणबीर कपूर, बोले- शमशेरा लुक में देखकर बहुत खुश होते... | ranbir kapoor gets emotional wishes dad rishi kapoor was alive to watch shamshera | ranbir kapoor gets emotional wishes rishi kapoor was alive to watch shamshera
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शमशेरा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणबीर कपूर के करियर की यह पहली एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। रणबीर कपूर ने अपने करियर में ज्यादातर सिंपल किरदार ही अदा किए हैं, जिनमें उनकी छवि एक चॉकलेटी या चुलबुले मस्तमौला लड़के की रही है, लेकिन अब वह एक्शन हीरों की छवि बनाने को तैयार हैं।

 
फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर का लुक सामने आने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। रणबीर कपूर को इस बात का दुख है कि उनके पिता ऋषि कपूर यह फिल्म देखने के लिए इस दुनिया में जीवित नहीं हैं।
 
रणबीर कपूर का मानना है कि यदि ऋषि कपूर जिंदा होते तो वह उनका शमशेरा लुक में देखकर बहुत खुश होते, क्योंकि वह हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा ऐसे किरदार करे जो देश भर के दर्शकों से जुड़ सके। 
 
रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए कहा, काश मेरा पिता फिल्म शमशेरा को देखने के लिए जिंदा होते। वह हमेशा अपनी आलोचना के बारे में स्पष्ट रूप से ईमानदार रहे हैं, यदि उन्हें कुछ पसंद आया या फिर कुछ पसंद नहीं आया। खासकर मेरे काम के साथ। यह दुख की बात है कि वह इसे देखने के लिए साथ नहीं हैं।
 
फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर डकैत के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा वाणी कपूर, संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' की सफलता का कार्तिक आर्यन को मिला इनाम, प्रोड्यूसर ने गिफ्ट की भारत की पहली मैकलॉरेन जीटी कार