• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after bhool bhulaiyaa 2 success kartik aaryan gets indias first mclaren gt car as a gift
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2022 (18:23 IST)

'भूल भुलैया 2' की सफलता का कार्तिक आर्यन को मिला इनाम, प्रोड्यूसर ने गिफ्ट की भारत की पहली मैकलॉरेन जीटी कार

'भूल भुलैया 2' की सफलता का कार्तिक आर्यन को मिला इनाम, प्रोड्यूसर ने गिफ्ट की भारत की पहली मैकलॉरेन जीटी कार | after bhool bhulaiyaa 2 success kartik aaryan gets indias first mclaren gt car as a gift
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया है। यह फिल्म अब तक 184 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं। वहीं अब कार्तिक को इस फिल्म की सक्सेस पर एक शानदार गिफ्ट मिला है। 

 
'भूल भुलैया 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन की मेहनत से खुश होकर उन्हें दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार में से एक मैकलॉरेन जीटी गिफ्ट की है। कार्तिक आर्यन भारत की पहली मैकलॉरेन जीटी कार के मालिक बन गए हैं। इस कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
 
कार्तिक आर्यन ने अपनी नई कार और भूषण कुमार के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में कार्तिक आर्यन मैकलॉरेन जीटी कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस गिफ्ट को पाकर कार्तिक आर्यन बेहद खुश है।
 
तस्वीरें शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'चाइनीज खाने के लिए नई टेबल मिल गई है। मेहनत का फल मीठी होता है सुना था इतना बड़ी होगा नहीं पता था। देश की पहली मैकलॉरेन जीटी। अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट चाहिए सर।'
 
फिल्म भूल भुलैया 2 की बात करे तो अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू अहम भूमिका में थे। कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार की जोड़ी अब फिल्म 'शहजादा' में साथ काम करती नजर आएगी। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में शाहरुख खान के 30 साल पूरे, फिल्म 'दीवाना' से किया था डेब्यू