Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के फैंस के लिए बुरी खबर, कोरोना के कारण टली Brahmastra की रिलीज
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आने वाले हैं। फैंस काफी समय से फिल्म की रिलीज इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक निराश करने वाली खबर सामने आई है।
खबरों के अनुसार कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' काफी समय से अटकी पड़ी है और अब कोरोना की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई है। साल 2021 में रिलीज होने वाली ये फिल्म अब अगले साल यानि 2022 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है।
खबरों के अनुसार कोरोना के मामलों में आए उछाल के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को अगले साल गर्मियों में रिलीज करने का मन बनाया है। अगर साल 2021 के अंत में हालात सामान्य हो जाते हैं तो अयान मुखर्जी फिल्म का बचा हुआ काम निपटाएंगे। इन दिनों फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर लगातार काम चल रहा है।
पहले खबर आई थी कि यह फिल्म इस साल दिवाली के बाद रिलीज हो सकती है। फिल्म बनते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन किसी ना किसी वजह से यह रिलीज नहीं हो पा रही है। इस फिल्म को हिन्दी सहित पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में रणबीर, आलिया, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को करण जौहर बना रहे हैं। फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रोजेक्ट बाधित हुआ था। 'ब्रह्मास्त्र' एक बड़े बजट की फिल्म है, जिससे प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं।