• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when a fan proposed aishwarya rai abhishek bachchan gave epic reaction
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (12:43 IST)

जब फैन ने किया Aishwarya Rai को शादी के लिए प्रपोज, ऐसा था Abhishek Bachchan का रिएक्शन

जब फैन ने किया Aishwarya Rai को शादी के लिए प्रपोज, ऐसा था Abhishek Bachchan का रिएक्शन - when a fan proposed aishwarya rai abhishek bachchan gave epic reaction
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की जबरदस्तफैन फॉलोइंग है। ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचाई थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर दोनों का एक पुराना मजेदार वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक फैन ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज करता दिख रहा है। अभिषेक ने उसकी ओर देखकर मजेदार एक्सप्रेशंस के साथ उसको जवाब दिया।

 
वीडियो कान फिल्म फेस्टिवल 2010 का है। इसमें ऐश्वर्या और अभिषेक फैंस से घिरे दिख रहे हैं। भीड़ अपने चहेते स्टार्स को देखकर एक्साइटेड है। इसी भीड़ में एक फैन पोस्टर लहराता नजर आता है जिस पर लिखा है 'मैरी मी'। 
 
अभिषेक की नजर उस फैन पर पड़ती है और अचानक से उनकी मुस्कुराहट गायब हो जाती है। वह ऐश्वर्या की ओर इशारा करके कहते हैं, उन्होंने मुझसे शादी की है। 
 
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या स्विट्जरलैंड में मिले थे। वहां ऐश्वर्या 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं। अभिषेक उस वक्त वहीं थे। मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रेक्टर दोनों के कॉमन फ्रेंड थे और उन्होंने ही दोनों की दोस्ती करवाई थी। 2011 में अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या का जन्म हुआ। 
 
ये भी पढ़ें
Sanjay Leela Bhansali की Heera Mandi में होगा Madhuri Dixit का स्पेशल डांस!