• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhika apte talks about leaked nude video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (10:54 IST)

जब Radhika Apte का न्यूड वीडियो हो गया था लीक, एक्ट्रेस बोलीं- घर से निकलना कर दिया था बंद

जब Radhika Apte का न्यूड वीडियो हो गया था लीक, एक्ट्रेस बोलीं- घर से निकलना कर दिया था बंद - radhika apte talks about leaked nude video
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने लस्ट स्टोरीज, घोल जैसी कई वेब सीरीज में अपने बेहतरीन अभिनय से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड में भी कई बड़ी फिल्में की हैं जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया है। लेकिन एक समय उनकी एक न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई थी जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। 

 
वहीं लंबे समय बाद राधिका ने इस घटना के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने एक मैगजीन से बात करते हुए बताया कि यह वीडियो मेरी फिल्म क्लीन शेव की शूटिंग के दौरान का था। उस वक्त मैं फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ थी जब मुझे इस वीडियो के बारे में पता चला। 
 
उन्होंने कहा, मुझपर इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ा था। इसके लिए मुझे खूब ट्रोल किया गया था। मुझे मीडिया के ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने मुझे तस्वीरों में पहचान लिया था। इस वजह से मैंने घर से निकलना बंद कर दिया था। 
 
राधिका ने कहा, मैंने 4 दिन तक खुद को घर में बंद कर लिया था। फिर बाद में मुझे लगा ऐसा करना समय की बर्बादी है, इसके लिए आप कुछ भी नहीं कर सकते। जो समझदार लोग होगें वह मेरी कॉन्ट्रोवर्शिल फोटोज देखकर ये अंदाजा लगा सकते थे कि वह मैं नहीं हूं। वहीं जब मैंने फिल्म पार्च्ड के लिए जब न्यूड सीन दिया तब मुझे यह एहसास हुआ कि अब छुपाने के लिए कुछ बचा नहीं है। 
 
वैसे तो राधिका शादीशुदा हैं। उन्होंने बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी जो कि लंदन में एक फेसम म्यूजिशियन हैं। लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी राधिका अपने पति के साथ उनके घर में नहीं रहती हैं। राधिका और उनके पति अलग-अलग रहते हैं। राधिका जहां मुंबई के अपने घर में रहती हैं तो वहीं उनके पति लंदन में रहते हैं। 
 
जब राधिका से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने इस पर जवाब दिया कि मैं और मेरे पति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। हमे इससे कोई भी शिकायत नहीं है। हम हर महीने एक दूसरे से मिलते हैं। कभी मैं लदंन चली जाती हूं तो कभी मेरे पति मुझसे मिलने इंडिया आ जाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Rakhi Sawant को मिला Khatron Ke Khiladi 11 का ऑफर, इस वजह से शो में नहीं जाना चाहतीं