• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant rejected khatron ke khiladi 11 due to rubina dilaik
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (11:08 IST)

Rakhi Sawant को मिला Khatron Ke Khiladi 11 का ऑफर, इस वजह से शो में नहीं जाना चाहतीं

Rakhi Sawant को मिला Khatron Ke Khiladi 11 का ऑफर, इस वजह से शो में नहीं जाना चाहतीं - rakhi sawant rejected khatron ke khiladi 11 due to rubina dilaik
बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। राखी ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था जिसके बाद शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया था। शो में रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला संग राखी का फ्लर्ट खूब चर्चा में रहा था।

 
अब राखी सावंत ने दावा किया है कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन राखी शो में जाने के मूड में नहीं हैं। शो में नहीं जाने के पीछे का कारण उन्होंने रुबीना को बताया है। 
 
राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राखी ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी 11 अभिनव शुक्ला या फिर अर्जुन बिजलानी जीत सकते हैं। राखी कहती हैं कि खतरों के खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड का ऑफर आया है मुझे, अभी देखते हैं, मुझे नहीं पता है कि मैं जाऊंगी या नहीं। वैसे ये सांप, बिच्छू, अजगर, ये कीड़े-मकोड़े मेरे बाएं हाथ का खेल है।
 
राखी आगे कहती हैं कि अभी तो मुझे पता नहीं है कि मैं क्या करूंगी, देखते हैं। अभी तो सभी दिग्गज हैं वहां पर, राहुल वैद्य गया है, अभिनव शुक्ला गया है। नहीं बाबा, मैं नहीं जाना चाहती वहां पर, रूबी (रूबीना दिलैक) नहीं है ना? क्या पता मेरा फिर से अफेयर हो जाए। हां लेकिन एक कबाब में हड्डी है वहां पर, तंबोली (निक्की तंबोली)।
 
जब फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछा कि निक्की तंबोली कबाब की हड्डी क्यों हैं तो राखी कहती हैं कि निक्की की भी तो आंख है अभिनव पर पहले से, मुझे पता नहीं है क्या? अभिनव बहुत चार्मिंग, डिसेंट है। एक और है अर्जुन बिजलानी। इन दोनों में से ही कौन जीतेगा।
 
बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने बतौर चैलेंजर एंट्री मारी थी। उन्होंने आते ही घरवालों और ऑडियंस को एंटरटेन किया। इस दौरान, राखी ने अभिनव शुक्ला के साथ अपनी केमेस्ट्री सेट की और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने रुबीना से भी कहा था कि वह एंटरटेन करने के अभिनव से साथ लव एंगल बनाएंगी। बाद राखी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम के 22 साल... 78 साल और देखनी पड़ेगी