शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan to appear in air force pilot role in hansal mehta film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (13:37 IST)

Hansal Mehta की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे Kartik Aaryan!

Hansal Mehta की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे Kartik Aaryan! - kartik aaryan to appear in air force pilot role in hansal mehta film
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक है। काफी कम समय में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह लगातार नई फिल्में साइन करते जा रहे हैं।


खबर है कि उन्होंने हंसल मेहता के निर्देशन वाली अगली फिल्म और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म साइन की है। खबरों के मुताबिक, हंसल की आने वाली फिल्म पूरी तरह कमर्शल होगी। यह सच्ची घटना पर आधारित एक देशभक्ति की फिल्म होगी।
 
बताया जा रहा है कि हंसल मेहता की आगामी फिल्म में कार्तिक एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखने वाले हैं। यह एक कमर्शियल फिल्म होगी, जिसमें हंसल का टच देखने को मिलेगा। इस फिल्म में एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण देखने को मिल सकता है। वास्तव में यह फिल्म एक असल जिंदगी की घटना पर आधारित होगी।
 
खबरों के अनुसार कार्तिक फिल्म में एक भारतीय वायुसेना अधिकारी की भूमिका को निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि कार्तिक को बचाव अभियान का मुख्य पायलट के रूप में फिल्माया जाएगा। वह फिल्म में एक रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड करते हुए नजर आएंगे।
 
बता दें कि कार्तिक आर्यन से पहले फिल्म 'भुज' में अजय देवगन और 'तेजस' में कंगना रनौट भी इंडियन एयर फोर्स के पायलट के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले पिछले साल ही जाह्नवी कपूर भी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में भारतीय वायु सेना की पायलट के करिदार में नजर आई थीं।
 
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आएंगे। कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के फैंस के लिए बुरी खबर, कोरोना के कारण टली Brahmastra की रिलीज