गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Brahmastra, Affair
Written By

क्या... दीपिका-कैटरीना के बाद अब आलिया की रणबीर कपूर की लाइफ में एंट्री!

क्या... दीपिका-कैटरीना के बाद अब आलिया की रणबीर कपूर की लाइफ में एंट्री! - Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Brahmastra, Affair
रणबीर कपूर को बॉलीवुड का दिलफेंक एक्टर कहा जाता है। शायद इसीलिए उनके अभिनय से ज्यादा रोमांस के चर्चे हुए हैं। कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से रणबीर की नजदीकियां खासी चर्चित रहीं। इन दिनों रणबीर को लेकर फिर दबे स्वर में बातें शुरू हो गई हैं। 
 
बताया जा रहा है कि इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच बात दोस्ती से आगे बढ़ गई है। ये दोनों 'ब्रह्मास्त्र' नामक फिल्म साथ में कर रहे हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। शूटिंग शुरू होने के पहले इसकी खासी तैयारियां करना पड़ रही है। 
 
ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी निर्देशित करने वाले हैं जो रणबीर के परम मित्र हैं। रणबीर को लेकर अयान ने 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' नामक फिल्में बनाई हैं। अयान की फिल्ममेकिंग स्टाइल से रणबीर बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। 
 
ब्रह्मास्त्र की तैयारियों के सिलसिले में रणबीर, आलिया और अयान लगातार मिलते रहते हैं। कभी रणबीर के घर पर मीटिंग होती है तो कभी अयान के घर पर। इसी दौरान आलिया और रणबीर अच्छे दोस्त बन गए और अब बात दोस्ती से भी आगे निकल गई है। 
 
सूत्रों का कहना है कि अब आलिया और रणबीर रोजाना मिलने की कोशिश करते हैं। वे घंटों साथ बिताते हैं। कार भी वे वापस भेज देते हैं ताकि किसी को पता नहीं चले। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणबीर-आलिया तेल अवीव में मिले थे और वक्त साथ बिताया था। 
 
 
वैसे भी रणबीर को अपने अफेयर छिपाने में मजा आता है। कैटरीना और दीपिका के साथ भी वे इसी तरह लुकाछिपी का खेल खेलते थे। 
 
गौरतलब है कि आलिया का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा से जोड़ा जाता रहा है, हालांकि दोनों ने कभी भी इस बात को स्वीकारा नहीं है। ये भी कहा गया कि दोनों में ब्रेकअप हो गया है। 
 
रणबीर और आलिया क्या बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स हैं? कुछ दिनों में और स्थिति स्पष्ट होगी। 
ये भी पढ़ें
वहीदा रहमान : सौंदर्य, अभिनय और तीक्ष्ण बुद्धि का विलक्षण संगम