रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rana daggubati to became father baahubali actor reacts
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2023 (11:35 IST)

क्या पिता बन चुके हैं 'बाहुबली' के भल्लालदेव? राणा दग्गुबाती ने दिया ऐसा रिएक्शन

क्या पिता बन चुके हैं 'बाहुबली' के भल्लालदेव? राणा दग्गुबाती ने दिया ऐसा रिएक्शन | rana daggubati to became father baahubali actor reacts
Rana Daggubati: फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाकर एक्टर राणा दग्गुबाती ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। राणा दुग्गुबाती पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर को लेकर खबरें आ रही थी कि वह जल्द ‍पिता बनने वाले हैं। ये खबरें तब वायरल हुई जब उनकी पत्नी मिहीका बजाज का बीच किनारे घूमते हुए एक वीडियो सामने आया था।
 
इस वीडियो में मिहीका बजाज का बेबी बंप नजर आ रहा था। वहीं हाल ही में ऐसी भी खबरें आई कि राणा दग्गुबाती पिता बन चुके हैं। अब इन खबरों पर राणा ने अपना रिएक्शन दिया है। राणा दग्गुबाती ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातें शेयर की है।

जब राणा से पूछा गया कि, अब आप एक एक फैमिली मैन बन गए है तो इस सवाल पर उन्होने ने कोई जबाव नहीं दिया लेकिन वो हंसते हुए नजर आए। जिसके बाद से एक्टर के फैन ये अंदाजा लगा रहे हैं कि अब राणा पिता बन गए हैं और मिहीका के साथ अपनी लाइफ में काफी खुश है।
 
बता दें कि राणा दग्गुबाती अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज के साथ लॉकडाउन के दौरान 8 अगस्त 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में हुई थी। शादी में तेलुगू और मारवाड़ी परंपराओं का पालन किया गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ग्रेटेस्ट शोमैन राज कपूर : हम तुम्हारे रहेंगे सदा