मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. makers break silence regarding ott release of the kerala story
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 जून 2023 (15:38 IST)

'द केरल स्टोरी' के ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

'द केरल स्टोरी' के ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी | makers break silence regarding ott release of the kerala story
The Kerala Story: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। जहां फिल्म दुनिया भर में प्यार बटोर रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन हर दिन के साथ बेहतर होता जा रहा है। ये फिल्म फिलहाल अपने चौथे हफ्ते में है और मेकर्स ने अभी तक इसके ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को फाइनली नही किया है।
 
लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर हर तरफ रूमर्स है कि फिल्म का प्रिमियर ओटीटी पर होना अभी बाकी है। इस फेक न्यूज के बारे में बात करते हुए सनशाइन पिक्चर्स के एक स्पोक्सपर्सन का कहना है, 'द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज करने के लिए किसी ओटीटी पार्टनर का चुनाव नही किया है। इस तरह की सभी खबरें बिल्कुल गलत हैं।
 
बता दें, इस फिल्म ने दर्शकों और फैंस के दिलों पर काफी गहरी छाप छोड़ी है। इसके साथ कमाई के लिहाज से भी ये बहुत अच्छा कर रही है और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा बना रही है। हाल में, कई ओटीटी दिग्गज फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए सामने आए है। 
 
जहां 'द केरल स्टोरी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं फिल्म अभी भी देश भर के दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म को आकार देने के लिए निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की तारीफ भी खूब की जा रही हैं।
 
द केरल स्टोरी का निर्माण, विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी की भी अहम भूमिका हैं। द केरल स्टोरी को सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैंकरोल किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला ने खरीदा आलीशान बंगला, इतने करोड़ रुपए है कीमत