• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. R Madhavan to have a working birthday
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2023 (12:52 IST)

बर्थडे पर भी आर माधवन नहीं लेंगे ब्रेक, फिल्म 'टेस्ट' के सेट पर सेलिब्रेट करेंगे खास दिन

बर्थडे पर भी आर माधवन नहीं लेंगे ब्रेक, फिल्म 'टेस्ट' के सेट पर सेलिब्रेट करेंगे खास दिन | R Madhavan to have a working birthday
R Madhavan : रहना है तेरे दिल में, 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु जैसी कई फिल्मों से एक्टर आर माधवन ने इंडस्ट्री को अनेकों ऐसी कहानियां दी हैं, जिसे लोग आज भी खूब याद करते और बार बार उसको देखना पसंद करते हैं। आर माधवन ने अपने आपको केवल एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि अपनी प्रतिभा का विस्तार करते हुए निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा और इसमें भी सफलता हासिल की।
 
हाल ही में आइफा अवॉर्ड 2023 में अपनी डेब्यू डायरेक्टोरियल फ़िल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफ़ेक्ट' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर आर माधवन इस बार वर्किंग बर्थडे मनाएंगे। क्योंकि वह फिलहाल चेन्नई में नयनतारा और सिद्धार्थ के साथ फिल्म 'टेस्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
 
आर माधवन ने कहा, बर्थडे खास जरूर होते हैं लेकिन मेरे लिए काम भी उतना ही ज़्यादा मायने रखता है। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं जो करना चाहता हूं वह करने से का मुझे मौका मिल रहा है और इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।
 
बात करें उनकी फिल्म रॉकेट्री की तो फ़िल्म में आर माधवन ने मुख्य किरदार नंबी नारायण का किरदार निभाया। इस बायोपिक ड्रामा में भूतपूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन की कहानी के बारे में दर्शाया गया है, जिसे ऑडियंस और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 
 
आर माधवन की आगामी फिल्म 'टेस्ट' को लेकर इंडस्ट्री में और उनके फैंस के बीच काफी शोर है। एक्टर की विभिन्न रोल्स में खुद को ढालने और उसको सिल्वर स्क्रीन पर लाने की कला की सराहना करना तो बनता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मां नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- तुम्हें हमेशा याद करता हूं...