स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स मूवी रिव्यू
Spider Man Across The Spider Verse: स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स एक कंप्यूटर-एनिमेटेड सुपरहीरो फिल्म है। साथ ही यह स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स का सीक्वल है। स्पाइडर मैन भारत में बेहद पॉपुलर है, लेकिन एनीमेशन मूवी भारत में कम ही सफल रहती है। बहरहाल, स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स की खासियत इसके एनिमेशन ही हैं जो फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं।
पिछली फिल्म के एक साल के बाद का घटनाक्रम दिखाया गया है। माइल्स मोरालेस/स्पाइडर मैन से उसकी प्रेमिका स्पाइडर-वुमन संपर्क कर बताती स्पाइडर-पीपुल के हर ब्रह्मांड को स्पॉट से खतरा है। माइल्स इस चैलेंज को स्वीकार करता है।
इसके बाद इस चैलेंज से निपटने की यात्रा शुरू हो जाती है। मल्टीवर्स में स्पाइडर सोसायटी के रक्षकों से मुलाकात का सिलसिला चलता है और माइल्स को यह साबित करना है कि वो उन लोगों का हीरो है जिन्हें वह चाहता है।
इस फिल्म को बेहद ध्यान से देखा जाना चाहिए, खासकर शुरुआत में क्योंकि यहां पर कन्फ्यूज होने के ज्यादा अवसर हैं। कहानी और उसका प्रस्तुतिकरण जटिल है। बैकग्राउंड में बहुत कुछ घटित होता है। कई ब्रह्मांड और ढेर सारे कैरेक्टर्स सामने आते रहते हैं जिसके साथ तालमेल बैठाने में परेशानी होती है।
फिल्म का दूसरा हाफ ज्यादा बेहतर है। लेकिन क्लाइमैक्स और अंत ऐसा है जिससे ज्यादा दर्शक संतुष्ट नहीं होंगे। तीसरी कड़ी के लिए दूसरी कड़ी को अचानक ही खत्म कर दिया गया है।
निर्देशक जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने फिल्म को ऐसा बनाया है कि स्पाइडरमैन के फैंस झूम उठे। इनका कहानी कहने का अंदाज इतना तेज है कि फिल्म आपको चैन से बैठने नहीं देती।
आकर्षक एक्शन दृश्य फिल्म का बड़ा आकर्षण है। फिल्म का सेकंड पार्ट का स्तर और ऊंचा उठाने में इन्होंने कामयाबी हासिल की है। इमोशन्स को कहानी से अच्छा कनेक्ट किया गया है।
कम्प्यूटर एनिमेटेड कैरेक्टर्स को वॉइस आर्टिस्ट ने शानदार आवाज दी है। फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइन ऊंचे दर्जे की है और टेक्नीकल डिपार्टमेंट का काम चकित कर देने वाला है।
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स सिनेमैटिक ब्रिलियंस और शानदार विज्युअल्स के लिए देखी जानी चाहिए और मजा सिर्फ बिग स्क्रीन पर ही है।
रेटिंग : 3.5/5