• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram charan kiara advani starrer game changer star cast fees
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (11:49 IST)

फिल्म गेम चेंजर के लिए राम चरण ने वसूली इतनी रकम, कियारा आडवाणी को मिली महज ‍इतनी फीस

ram charan kiara advani starrer game changer star cast fees - ram charan kiara advani starrer game changer star cast fees
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या भी अहम भूमिका में है। पॉलिटिकल थ्रिलर पर आधारित इस फिल्म में राम चरण डबल रोल है। वह पिता और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं। 
 
'गेम चेंजर' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों से एक है। 'गेम चेंजर' को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है। 'आरआरआर' की सक्सेस के बाद से ही राम चरण अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। हालांकि 'गेम चेंजर' के लिए उन्होंने अपनी फीस से कॉम्प्रोमाइज किया है। आइए जानते हैं 'गेम चेंजर' के लिए किसे कितनी फीस मिली।
 
राम चरण
'गेम चेंजर' के लिए राम चरण ने तगड़ी फीस चार्ज की है। ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने 65 करोड़ रुपए वसूले हैं।
 
कियारा आडवाणी
फिल्म में फीमेल लीड का रोल निभा रही कियारा आडवाणी को राम चरण की तुलना में कम फीस मिली है। एक्ट्रेस को 5-7 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं। 
 
निर्देशक शंकर
'गेम चेंजर' के निर्देशक शंकर को भी तगड़ी रकम मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक शंकर को फिल्म के लिए लगभग 35 करोड़ रुपए बतौर ‍फीस मिले हैं। 
 
राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' का बजट 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 'गेम चेंजर' का पहला शो तेलंगाना और आंध्र के कई इलाकों में रात 1 बजे शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 
ये भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, टली फिल्म की शूटिंग