मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rashmika Mandanna got injured in the gym shooting of the film postponed
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (12:21 IST)

रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, टली फिल्म की शूटिंग

रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, टली फिल्म की शूटिंग - Rashmika Mandanna got injured in the gym shooting of the film postponed
'पुष्पा 2 : द रूल' की जबरदस्त सक्सेस के बाद रश्‍मिका मंदाना अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हो गई हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को हाल ही में जिम में चोट लग गई है, जिससे उनकी आने वाली फिल्मों की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
 
पैन-इंडिया स्टार रश्मिका को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें। इसके बाद ही वह अपने बिज़ी शेड्यूल पर लौट सकती हैं। रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है, लेकिन ताज़ा अपडेट्स बताते हैं कि वह जल्द ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगी।
 
फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि रश्मिका पहले से भी ज्यादा मजबूती और जोश के साथ वापसी करेंगी, और अपनी खास अदाओं और एनर्जी से फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी।
 
रश्मिका मंदाना इन दिनों सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म ईद 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'थामा' में नजर आएंगी।