शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. los angeles wildfire many hollywood celebrities home burns
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (15:38 IST)

लॉस एंजेलिस के जंगल मे लगी आग पहुंची हॉलीवुड तक, कई सेलेब्स के घर जलकर खाक

Los Angeles fire
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों को भी अपनी जद में ले लिया है। जंगल की आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। आम से लेकर खास लोग तक अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। लॉस एंजेलिस प्रशासन ने पूरे शहर में इमरजेंसी लगा दी है। 
 
इस आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। आग से लॉस एंजेलिस पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर भी जल गए हैं।
पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर, अन्ना फारिस, हेइडी मोटांग समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। 
 
बताया जा रहा है कि जिस तरह आग फैल रही है, उससे हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान 'हॉलीवुड बोर्ड' के जलने का खतरा भी मंडरा रहा है। आग की वजह से दो फिल्म प्रीमियर भी रद्द कर दिए गए हैं। क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स और ऑस्कर नॉमिनेशन्स को स्थगित कर दिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
देवा का पहला गाना भसड़ मचा इस दिन होगा रिलीज, शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े के डांस मूव्स कर देंगे थिरकने को मजबूर