गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanashree verma breaks silence comment on trolls amid divorce rumours wit yuzvendra chahal
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (12:42 IST)

युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा का पोस्ट, बोलीं- ट्रोलर्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया

युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा का पोस्ट, बोलीं- ट्रोलर्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया - dhanashree verma breaks silence comment on trolls amid divorce rumours wit yuzvendra chahal
सोशल मीडिया स्टार धनाश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के पांच साल बाद दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। युजवेंद्र और धनाश्री ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी है। 
 
हालांकि तलाक को लेकर दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। वहीं धनाश्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स धनाश्री पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने युजवेंद्र की लोकप्रियता का फायदा उठाया है। ऐसे में अब धनाश्री ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
 
धनाश्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी प्रतिष्ठा पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का जिक्र किया और यह स्पष्ट किया कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 
 
धनाश्री ने लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे। आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया। नफरत फैलाने की कोशिश की गई। मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की। 
 
उन्होंने लिखा, मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं ताकत समझा जाए। सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है, लेकिन दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया। सच को सबूत की जरूरत नहीं होती।
 
बता दें कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात डांस क्लास में हुई थी। इसके बाद चहल ने अपनी फैमिली को धनाश्री के बारे में बताया तो इस रिश्ते के लिए तुरंत तैयार हो गए। दोनों का रोका लॉकडाउन में हुआ और 22 दिसंबर 2020 को धनाश्री और युजवेंद्र ने शादी रचाई थी।