शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahid Kapoor Pooja Hegde starrer Dev first song Bhasad Macha will be released on 11 January
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (16:52 IST)

देवा का पहला गाना भसड़ मचा इस दिन होगा रिलीज, शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े के डांस मूव्स कर देंगे थिरकने को मजबूर

देवा का पहला गाना भसड़ मचा इस दिन होगा रिलीज, शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े के डांस मूव्स कर देंगे थिरकने को मजबूर - Shahid Kapoor Pooja Hegde starrer Dev first song Bhasad Macha will be released on 11 January
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी मच अवेटेड फिल्म 'देवा' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। एक्शन-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी है। खासतौर पर फिल्म के दो पोस्टर्स रिलीज़ होने के बाद, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 
 
अब फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कंफर्म किया है कि मेकर्स फिल्म का पहला गाना 'भसड़ मचा' कल यानी 10 जनवरी को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया, दो पोस्टर्स और एक टीज़र के बाद, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया, मेकर्स अब अपने पहले गाने 'भसड़ मचा' को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। गाने का टीजर 10 जनवरी को रिलीज होगा, और पूरा ट्रैक 11 जनवरी को सामने आएगा। यह हाई-एनर्जी नंबर अपने रॉ बिट्स और इलेक्ट्रीफाइंग वाइब के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है।
 
सोर्स ने आगे कहा है कि शाहिद कपूर की इंटेन्स परफॉर्मेंस और उनके सिग्नेचर स्वैग से सबको दीवाना कर देंगे, वहीं शाहिद और पूजा हेगड़े के डांस मूव्स आपको डांस फ्लोर पर थिरकने पर मजबूर कर देंगे। 'भसड़ मचा' इस साल का सबसे बड़ा ट्रैक बनने वाला है, और यह पूरी तरह से छा जाने वाला है।
 
फैंस को बेसब्री से 'भसड़ मचा' का इंतजार है, क्योंकि यह गाना देवा के लिए एक्साइटमेंट को एक नए लेवल पर ले जाने वाला है। इस गाने में शाहिद कपूर का दमदार परफॉर्मेंस और उनका सिग्नेचर स्वैग देखने को मिलेगा, जो उनके चार्म को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। वहीं, शाहिद के साथ पूजा हेगड़े के धमाकेदार डांस मूव्स इस गाने को और खास बना देंगे। यह ट्रैक फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित होने वाला है।
 
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'देवा' 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है। ये एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
आज का लाजवाब चुटकुला : तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है