शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh to play a condom tester in next film
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:21 IST)

रकुल प्रीत सिंह निभाएंगी अपने करियर का सबसे बोल्ड किरदार, रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में आएंगी नजर!

रकुल प्रीत सिंह निभाएंगी अपने करियर का सबसे बोल्ड किरदार, रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में आएंगी नजर! - rakul preet singh to play a condom tester in next film
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं रकुल अपने करियर का सबसे अलग किरदार भी निभाने वाली हैं जो आज तक किसी एक्ट्रेस ने नहीं किया। रॉनी स्क्रूवाला रकुल प्रीत सिंह के साथ वुमन सेंट्रिक फिल्म लेकर आ रहे हैं।

 
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह जो किरदार निभाने वाली हैं जो वो काफी चौकाने वाला है। खबर है कि इस फिल्म में रकुल एक कॉन्डम टेस्ट करने वाली महिला के रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
 
सोशल कॉमेडी फिल्म में रकुल प्रीत सिंह को पहली बार देखना काफी अलग सा अनुभव होने वाला है। फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन अभी फिल्म के टाइटल को लेकर ऐलान नहीं हुआ है। रकुल प्रीत सिंह की इस खबर के बाद इस फिल्म की कहानी को लेकर भी चर्चा हो रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री उन लोगों को कॉन्डम के बारे में जानकारी देती नजर आने वाली हैं जो कि इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इस समय इस तरह का कई फिल्में बन रहीं हैं जो कि सोशल मैसेज देती हुईं नजर आ रहीं हैं। 
 
रकुल जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आने वाली हैं। 'सरदार का ग्रैंडसन' एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म है, जिसे ओटीटी पर 18 मई को रिलीज किया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
एक्टर कुमुद मिश्रा हुए कोरोना का शिकार, अस्पताल में भर्ती