शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor kumud mishra tested covid 19 positive admitted in hospital
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:45 IST)

एक्टर कुमुद मिश्रा हुए कोरोना का शिकार, अस्पताल में भर्ती

एक्टर कुमुद मिश्रा हुए कोरोना का शिकार, अस्पताल में भर्ती - actor kumud mishra tested covid 19 positive admitted in hospital
देश कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें इसे रोकने की हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई हैं। लेकिन कोरोना अपना पैर तेजी से फैला रहा है और अब इसकी चपेट में अभिनेता कुमुद मिश्रा भी आ गए हैं।


कुमुद मिश्रा रीवा के विंध्या अस्पताल में भर्ती हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है। पिछले कई दिनों से अभिनेता रीवा में रहकर समान मोहल्ला स्थित अपने घर में निर्माण कार्य करा रहे थे। कुमुद मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं।
 
कुमुद मिश्रा रांझणा, एयरलिफ्ट, सुल्तान, रुस्तम और जॉली एलएलबी-2, थप्पड़, राम सिंह चार्ली समेत दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है।
फिल्म इंडस्ट्री से अब तक अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, फातिमा सना शेख, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, संजय लीला भंसाली समेत अन्य कई स्टार कोरोना की जद में आ चुके हैं। इनमें से कई स्वस्थ हो चुके हैं। तो वहीं हाल ही में संक्रमित हुए कुछ सेलेब्स अभी भी क्वारंटीन में हैं।
ये भी पढ़ें
सुपरहीरो यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं आदर जैन