शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aadar jain wishes to part of a superhero universe
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:54 IST)

सुपरहीरो यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं आदर जैन

सुपरहीरो यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं आदर जैन - aadar jain wishes to part of a superhero universe
युवा बॉलिवुड अभिनेता, आदर जैन सुपरहीरो फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते हैं। वो बताते हैं कि एक कलाकार के रूप में वो अपनी फिल्मों से बच्चों का मनोरंजन करते रहना चाहते हैं और सुपरहीरो बनकर वो यह काम कर पाएंगे।

 
आदर ने कहा, मैं सुपरहीरो प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। मैं बचपन से बैटमैन का बड़ा फैन हूं और उनकी पूजा करता हूं। बैटमैन नोलन फ्रैंचाईज़ी सदैव से मेरी पसंदीदा है।
 
आदर हमेशा से कॉमिक बुक फैन बॉय हैं। वो कहते हैं, मैं अपने पूरे जीवन सुपरहीरोज को देखकर अचंभित होता रहा। वो दर्शकों की असली कौतुकता होते हैं। मैं लंबे समय से सुपरहीरो यूनिवर्स से जुड़ना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं इस सपने को सच करने की कोशिश करता हूं और यदि ऐसा होगा, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। अभिनेता के रूप में मैं ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहता हूं जो बच्चों व परिवारों को आकर्षित करें और मुझे उम्मीद है कि मेरा यह सपना सच होकर रहेगा।
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन से यूजर ने पूछा- कोरोना काल में आप क्या कर रहे? एक्टर ने दिया करारा जवाब