गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh jackky bhagnani wedding video goes viral
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (12:54 IST)

रकुल प्रीत सिंह ने डांस करते हुए की ब्राइडल एंट्री, कपल ने दिखाई वरमाला से लेकर फेरों तक की झलक

वीडियो में रकुल की ग्रैंड एंट्री, संगीत, मेहंदी और सात फेरों तक की झलक देखने को मिल रही

rakul preet singh jackky bhagnani wedding video goes viral - rakul preet singh jackky bhagnani wedding video goes viral
Rakul Preet Singh Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में सात फेरे लिए। शादी के बाद रकुल और जैकी ने वेडिंग तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थी। 
 
अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रकुल प्रीत सिंह की ग्रैंड एंट्री, संगीत समारोह, मेहंदी सेरेमनी और सात फेरों तक की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो की शुरुआत रकुल प्रीत की ब्राइडल एंट्री से होती है। 
 
रकुल प्रीत सिंह डांस करते हुए अपने हमसफर जैकी भगनानी की तरफ बढ़ती हुई दिख रही हैं। इस दौरान रकुल की आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। वहीं अपनी दुल्हनियां को आता देख जैकी भी खुशी से झूमने लगते हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को बांहों में भर लेते हैं।

 
इसके बाद वीडियो में रकुल और जैकी की वरमाला की झलक दिखाई गई है। जयमाल के दौरान रकुल नखरे दिखाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में प्री-वेडिंग फंक्शन हल्दी, संगीत और मेहंदी की भी झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा सिख रीति-रिवाज के अनुसार हुई शादी की झलक देखने को मिल रही है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, 'ये तुम और मैं नहीं, ये हम हैं।' इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं। फैंस और सेलेब्स को यह वेडिंग वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। 
 
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल ने 21 फरवरी को गोवा में अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सिंधी और सिख रीति-रिवाज से शादी रचाई। शादी के सभी फंक्शन गोवा के 'ITC ग्रैंड' होटल में आयोजित हुए। 
 
ये भी पढ़ें
कभी टेनिस प्लेयर बनना चाहती थीं तृप्ति डिमरी, एनिमल से मिला नेशनल क्रश का टैग