मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 48 year old ameesha patel reveales she is married with tom cruise in her dreams
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (08:33 IST)

48 साल की अमीषा पटेल हैं शादीशुदा, बताया कौन है उनका पति?

Ameesha Patel
Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह खबरों में छाई रहती हैं। अमीषा पटेल 48 साल की उम्र में भी कुंआरी हैं। लेकिन हाल ही में अमीषा ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसके बाद खलबली मच गई है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो 'शादीशुदा' है। 
 
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह किसके प्यार में कैद हैं। हालांकि अमीषा ने सच में शादी नहीं की हैं। लेकिन वह सपनों में उस शख्स की हो चुकी हैं। 
 
अमीषा पटेल ने कहा, भले मैंने असल जिंदगी में शादी न की हो, लेकिन में एक शख्स से बहुत करती हूं, जिसको मैं अपना पति मान चुकी हूं। वह हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को बेहद पसंद करती हैं और उन पर अपनी जान छिड़कती हैं। मैं अपने दिल और दिमाग में टॉम क्रुज को अपना पति मान चुकी हूं।
अमीषा पटेल का यह बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'मैं भी एंजेलिना जॉली का पति हूं।' एक अन्य ने कहा, 'शादी कर ली है, तो अब बच्चे भी कर लो।'
 
बता दें कि अमीषा से पहले दीपिका पादुकोण ने कन्फेस किया था कि वो अपने दिमान में विन डीजल से शादी कर चुकी हैं। दीपिका और विन डीजल हॉलीवुड मूवी में साथ नजर भी आ चुके हैं।