शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakhi Sawant, Sunny Leone, Rakhi In Khaki, Adult Web Series
Written By

राखी सावंत की दो सेक्रेटरी, एक का नाम सनी दूसरी का लियोनी

राखी सावंत की दो सेक्रेटरी, एक का नाम सनी दूसरी का लियोनी - Rakhi Sawant, Sunny Leone, Rakhi In Khaki, Adult Web Series
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अब एडल्ड वेब सीरीज ला रही हैं। शॉर्ट्स फॉर्मेट्स के बैनर तले एक वेब सीरीज़ 'राखी इन खाकी' का निर्माण किया गया है। यह वेब सीरीज़ एडल्ट के लिए है।



'राखी इन खाकी' नाम की इस वेब सीरीज़ में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी और शो में हास्य तरीके़ से करेंट अफेयर्स के मुद्दों को सामने लाएंगी। इसी शो में राखी ने सनी और लियोनी नाम की दो किरदारों को अपनी सेक्रेटरी रखा है।
 
राखी ने इस वेब सीरीज़ के माध्यम से आतंकवाद को लेकर खूब बातें कहीं है। उन्होंने शो के पहले एपिसोड में नवाज़ शरीफ़ के एक किरदार को खूब खरी-खोटी सुनाई।
 
ये भी पढ़ें
रेलों के लिए के.वाय.टी. (Know Your Train)