गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao first salary of rs 300 he bought grocery items
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2022 (15:00 IST)

इतनी थी राजकुमार राव की पहली सैलरी, एक्टर ने फैमिली के लिए खरीदा था राशन

इतनी थी राजकुमार राव की पहली सैलरी, एक्टर ने फैमिली के लिए खरीदा था राशन | rajkummar rao first salary of rs 300 he bought grocery items
राजकुमार राव आज इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। अपनी दमदार एक्टिंग से वह फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
 
 
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव अपनी जिंदगी के कई राज उजागर करते दिख रहे हैं। हाल ही में राजकुमार ने कॉमेडियन जाकिर हुसैन को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने करियर से जुड़ी कई बातें की हैं। राजकुमार राव ने बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी और इसका उन्होंने क्या किया था। 
 
नेटफ्लिक्स ने राजकुमार राव का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जाकिर खान संग बात करते हुए कह रहे हैं, मुझे अभी भी याद है कि मैं मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो किया करता था। मैं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता था, लेकिन तभी कहीं न कहीं मेरी जिंदगी में डांस भी आ गया। हमारा एक ग्रुप था और हम स्टेज पर डांस करते थे। फिर मैंने डांस ट्यूशन देना शुरू किया।
 
राजकुमार कहते हैं, मेरी पहली कमाई आठवीं क्लास में हुई थी, जब मैं एक छोटी बच्ची को उसके घर पर डांस सिखाता था। मुझे उसके लिए 300 रुपये मिलते थे। जब मैंने अपने पहले 300 रुपये कमाए, तो उससे मैंने घर के लिए राशन का सामान खरीदा था। मैंने सब कुछ कम मात्रा में खरीदा, दाल, चावल, चीनी जैसी चीजें. फिर, मैं घर गया और इसे अपने माता-पिता को दे दिया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का नाम क्यों रखा 'द वैक्सीन वॉर'? बताई वजह