क्या वरुण धवन बनने वाले हैं पापा? सलमान खान ने दिया हिंट
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर सुर्खियों में हैं। वरुण धवन हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में पहुंचे। बिग बॉस के मंच पर वरुण और सलमान ने कई गेम खेले।
इसी बीच सलमान ने वरुण धवन की जिंदगी को लेकर एक खुलासा भी कर दिया। शो में गेम के दौरान सलमान खान कृति और वरुण से कहते हैं उनकी फिल्मों और गानों से रिलेटेड कुछ हिन्ट दिए जाएंगे उनको पहचानकर दोनों को फिल्मों और गानों के नाम बताने होंगे।
कृति सेनन यह गेम जीत जाती हैं। कृति को गिफ्ट में बिग बॉस की आंख मिली थी। वहीं, सलमान ने वरुण को एक टाइगर टॉय दिया। जिसे लेने के बार वरुण धवन कहते मैं इसका क्या करूंगा।
गिफ्ट लेने के बाद वरुण धवन कहते हैं, 'भाई पर इसका क्या मतलब होता है।' इस पर सलमान कहते हैं, 'ये अपने बच्चे के लिए रख लेना।' वरुण हंसते हुए कहते हैं, 'अभी मेरा बच्चा नहीं हुआ है।' सलमान जवाब देते हुए कहते हैं, 'ये आया तो वो भी हो जाएगा।'
सलमान के इस जवाब से फैंस कयास लगाने लगे हैं कि वरुण और नताशा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। वरुण धवन ने साल 2021 में नताशा दलाल संग शादी रचाई थी। Edited By : Ankit Piplodiya