शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rajkumar Hiranis film 3 Idiots has been remade in Mexico
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (14:33 IST)

राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स का मैक्सिको में बन चुका है रीमेक, बिकी 3 मिलियन से ज्यादा टिकट

Rajkumar Hiranis film 3 Idiots has been remade in Mexico - Rajkumar Hiranis film 3 Idiots has been remade in Mexico
3 Idiots Mexican Remake: राजकुमार हिरानी एक के बाद एक हिट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में हमेशा दर्शकों के दिलों को छूती हैं क्योंकि वे दर्शकों से जुड़ी होती हैं। इसका एक उदाहरण उनकी 2009 की हिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ है, जिसने अपनी कहानी से दुनिया भर में बड़ा प्रभाव डाला।
 
दिलचस्प बात यह है कि जहां इस फिल्म ने दुनिया भर में बड़ी सफलता हासिल की, वहीं मैक्सिको में भी इसे '3 इडियट्स' के नाम से दोबारा बनाया गया है। राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' ने अपनी सफलता से एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया है और दर्शकों का दिल जीत लिया है। 
साल 2017 में कॉमेडी-ड्रामा के रूप में रिलीज हुई इसकी मैक्सिकन रीमेक '3 इडियट्स' भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। यह फ़िल्म मैक्सिको में काफ़ी सफल रही, जहां 3 मिलियन से ज़्यादा टिकटें बिकीं। इस तरह से यह 2017 के फर्स्ट हाफ में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली घरेलू फिल्म बन गई।
 
इससे पता चलता है कि राजकुमार हिरानी की बेहतरीन कहानी दुनिया भर के लोगों को कैसे प्रभावित कर रही है। '3 इडियट्स' को भारत में काफ़ी पसंद किया गया और इसके मैक्सिकन वर्जन ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इससे यह साबित होता है कि राजकुमार हिरानी की फ़िल्मों में दिखाए जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों को हर जगह लोग पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें
मुझे लगता था ट्विस्टर्स का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा : ग्लेन पॉवेल