• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hina Khan shares cryptic post amid her breast cancer diagnosis says Please Allah Please
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (11:16 IST)

ब्रेस्ट कैंसर में दर्द से तड़प रहीं हिना खान, पोस्ट शेयर करके बोलीं- प्लीज अल्लाह, प्लीज...

Hina Khan shares cryptic post amid her breast cancer diagnosis says Please Allah Please - Hina Khan shares cryptic post amid her breast cancer diagnosis says Please Allah Please
Hina Khan post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्हें थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हैं। इस मुश्किल समय का हिना खान मजबूती से सामना कर रही हैं। लेकिन यह राह उनके लिए आसान नहीं हैं इसलिए उन्होंने अल्लाह से मदद मांगी  आमना सामना है। 
 
हिना खान अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है, जिससे जाहिर होता है कि वह बहुत भयानक दर्द में हैं। उन्होंने अल्लाह को याद करते हुए लिखा, 'अल्लाह के सिवाय कोई आपके दर्द को दूर नहीं कर सकता। प्लीज अल्लाह, प्लीज।' 
 
इसके साथ हिना खान ने इमोशनल इमोजी बनाया है और दुआ में हाथ उठाए हैं। ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 के इलाज के लिए हिना खान कीमोथैरेपी का सहारा ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बाल भी छोटे करवाए हैं, ताकि वह इन्हें झड़ने से बचा सकें। 
 
बता दें कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। यह कई टीवी शोज, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो और मूवी में नजर आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
मिर्जापुर में सफेद साड़ी में नजर आने वाली माधुरी भाभी असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस