• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 3 vishal pandey sister neha issued statemen says family wants to take legal action on armaan malik
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2024 (14:46 IST)

Bigg Boss OTT 3 : थप्पड़ कांड पर भड़कीं विशाल पांडे की बहन नेहा, अरमान मलिक के खिलाफ लीगल एक्शन की कही बात

bigg boss ott 3 vishal pandey sister neha issued statemen says family wants to take legal action on armaan malik - bigg boss ott 3 vishal pandey sister neha issued statemen says family wants to take legal action on armaan malik
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है। बीते दिनों अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था, मुझे भाभी अच्छी लगती हैं। 
 
हालांकि, अरमान के थप्पड़ मारने के बाद भी उन्हें बिग बॉस ने बाहर नहीं किया है। वहीं अब इस पूरे मामले पर विशाल की बहन नेहा पांडे ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। 'न्यूज 18 शोशा' के साथ बातचीत में नेहा ने अरमान मलिक द्वारा विशाल को थप्पड़ मारे जाने पर बात की। साथ ही उन्होंने मेकर्स से अरमान को बाहर निकालने की रिक्वेस्ट की, ताकि ऐसा करने वाले दूसरे लोगों को भी सबक मिले। 
 
नेहा पांडे ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें (अरमान को) बाहर कर देना चाहिए, नहीं तो इससे बहुत गलत संदेश जाएगा। अगले सीज़न में लोग और भी हिंसक हो जाएंगे। उन्हें बेदखल किया जाना चाहिए। उन्हें निकाला नहीं गया है और मेरा भाई अभी भी वहीं है। मैं चाहती हूं कि विशाल मजबूत रहे और शो जीते।
जब अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा था, तब कृतिका मलिक ने कहा था कि वे उन्हें बाहर देख लेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा पांडे ने कहा, यह एक खुली धमकी है। हमने इसे कोई मुद्दा नहीं बनाया। पायल मलिक अब कई चीजों पर वीडियो क्लिप बना रही हैं, क्योंकि वह शो से बाहर हैं। उन्हें ऐसा करने दो। 
 
नेहा ने कहा, अगर वे कह रहे हैं कि वे हमें शो के बाहर देखेंगे, तो हम भी उन्हें इसका जवाब देंगे। हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले हैं और शायद एक नए केस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर हाथ रखकर ओरी ने दिया पोज, यूजर्स बोले- बेबी अब ओरिफाइड हो गया...