मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ed send notice to elvish yadav in snake venom money laundering case
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2024 (10:48 IST)

एल्विश यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन

ed send notice to elvish yadav in snake venom money laundering case - ed send notice to elvish yadav in snake venom money laundering case
Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किलों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी मामले में जेल जाना पड़ा था। वहीं अब वह ईडी ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है। 
 
एल्विश को ईडी ने नोटिस सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिया गया है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, मामला मूल रूप से गौतम बौद्ध नगर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। ईडी ने पहले एल्विश को 8 जुलाई को बुलाया थश। लेकिन यूट्यूबर ने कहा था कि वे विदेश में हैं और उन्हें कुछ दिनों का समय चाहिए। 
 
ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को 23 जुलाई को विदेश से लौटकर फौरन पेश होने का आदेश दिया है। एल्विश यादव करीबी सहयोगी और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से 8 जुलाई को ईडी ने करीब 7 घंटे पूछताछ की थी। राहुल से अपने एक गाने में सांप के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की गई। 
 
बता दें कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश यादव और सात अन्य लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें बताया गया था कि कैसे सांपों की तस्करी की गई और पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल किया गया था। 
ये भी पढ़ें
आदि कैलाश यात्रा पर लगी 25 जून से अस्थाई रूप से रोक