शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ed summons again jacqueliene fernandez in sukesh chandrasekhar money laundering case
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2024 (11:39 IST)

सुकेश चंद्रशेखर के महंगे गिफ्ट्स जैकलीन फर्नांडिस के लिए बने आफत, ईडी ने फिर भेजा समन

ED summons Jacqueliene Fernandez
ED summons Jacqueliene Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने के बाद से ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मुश्किलों में घिरी हुई हैं। सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में एक्ट्रेस को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी कई बार जैकलीन से पूछताछ भी कर चुकी हैं। 
 
वहीं अब एक बार फिर ईडी ने पूछताछ के लिए जैकलीन फर्नांडिस को समन जारी किया है। जैकलीन को 10 जुलाई को ईडी के हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि सुकेश की ठगी के बारे में जैकलीन फर्नांडिस को पहले से ही सब मालूम था। 
 
बताया जा रहा है कि ईडी को जैकलीन के खिलाफ फिर से कुछ सबूत मिले हैं, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया। वहां पर ईडी के ऑफिसर जैकलीन से पूछताछ कर सकते हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्ज शीट दाखिल कर ली गई है। जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस की चल संपत्ति जो फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में पहले ही जब्त कर ली थी।
 
जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की जो उगाही की थी, उसमें एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए थे। इन गिफ्ट्स में महंगी कार, गुच्ची का बैग, गोल्ड की जूलरी के अलावा कई चीजे थे। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में घूमता दिखा जहरीला सांप! वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने लगाई मेकर्स की क्लास